Surprise Me!

Delhi Double Murder: दिल्ली के Lajpat Nagar में मां-बेटे की हत्या, किस पर भड़की AAP | वनइंडिया

2025-07-03 30 Dailymotion

Delhi Double Murder: दिल्ली (Delhi) में डबल मर्डर कांड (Double murdercase) से सनसनी फैल गई है। घटना लाजपत नगर-1 (Lajpat Nagar-I) की है। यहां एक घर से महिला और उसके बेटे के शव मिले। शवों की पहचान 42 साल की रुचिका सेवानी (Ruchika Sewani)और 14 साल के कृष सेवानी (Krish Sewani) के रूप में हुई है। रुचिका सेवानी अपने पति के साथ लाजपत नगर (Lajpat Nagar) मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी। हालांकि मुख्य आरोपी को यूपी पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (Deen Dayal Upadhyaya Junction) पर ट्रेन से गिरफ्तार किया है। वहीं इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली आप के प्रदेश अध्यक्ष (Delhi AAP President) सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का कहना है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) राजनीतिक कामों में व्यस्त है, सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का कहना है कि दिल्ली में पहले से ही पुलिस की कमी थी और बीजेपी ने बाकी को भी वीआईपी सुरक्षा में लगा दिया है। सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली में सभी बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) और मंत्रियों (Ministers) ने सुरक्षा ले रखी है। यहां तक ​​कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को भी सुरक्षा मिली हुई है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली में पुलिस भर्ती महत्वपूर्ण है और केंद्र सरकार एक दशक से इस प्रक्रिया में देरी कर रही है।

#DoubleMurderDelhi #DelhiMurder #LajpatNagarCrime #MaaBetaHatya #DelhiCrimeLive #HorrorCrime #MurderMystery #DelhiNewsToday #HindiCrimeStory #CCTVFootage

~CO.360~ED.106~GR.124~HT.96~